Posted inSikar News (सीकर समाचार)

किरण सैनी होगी लक्ष्मणगढ़ की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

लक्ष्मणगढ़,[बाबूलाल सैनी ] शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्षमनगढ के पद पर किरण सैनी को पदस्थापित किया है। सैनी उदादास की ढाणी सीकर में प्रधानाचार्या के पद से पदोन्नति के बाद सीबीईओ के पद पर पदस्थापित किया है। सैनी सीकर की रहने वाली है तथा लक्षमनगढ के राकसिया परिवार की बेटी है। इनके पति सांवरमल सैनी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लोसल में प्रधानाचार्य के पद पर पदस्थापित है। जबकि सैनी के बड़े भाई विजय कुमार राकसिया जोधराम मोहन लाल बजाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्षमनगढ में उपप्रधानाचार्य है। उल्लेखनीय है कि सैनी के सुपुत्र नीलोत्पल सैनी अमेजॉन सी टी एफ में विश्व विजेता तथा सुपुत्री दिव्या सैनी दस साल की उम्र में दसवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रच चुकी हैं । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नीलोत्पल एवं दिव्या दोनों भाई – बहन वर्तमान में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेजॉन, सियटलअमेरिका में कार्यरत हैं। सैनी प्रधानाचार्य को पदोन्नति के बाद सीबीईओ के पद पर पदस्थापित किया गया है। सैनी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनने पर शिक्षक संगठनों ने व शिक्षक नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।