Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष पर किरोड़ीवाल की नियुक्ति

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रजीत सिंह टाक ने

सीकर, मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्यरत विश्व के सबसे बड़े संगठन अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनजीओ) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रजीत सिंह टाक ने सीकर के सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार किरोड़ीवाल को सीकर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । किरोड़ीवाल की नियुक्ति की सूचना जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है एवम किरोड़ीवाल को शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी भी दी गई है । राज कुमार किरोड़ीवाल लम्बे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहें हैं और इसमें उनके अनुभव और समर्पण भाव से कार्य करने की शक्ति के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है ।