Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कोरोना रूपी अंधियारा मिटाने के लिए एकजुट हुए लोग

भारत के प्रधानमंत्री की अपील पर

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] कोरोना रूपी अंधियारा मिटाने के लिए फतेहपुर की जनता का भरपूर समर्थन मिला। आम से लेकर खास तक रोशनी करने को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला है। भारत के प्रधानमंत्री के दीपक व मोमबत्ती, फ्लैशलाइट जलाने के आह्वान पर लोगों ने मनाई दिवाली। देश के प्रधानमंत्री द्वारा रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर पर दीपक या मोमबत्ती, फ्लैशलाइट जलाने का आह्वान किया था जिसको लेकर लोगों ने रात्रि को अपने घरों में लाइट बंद करके पूरे घर को दीपक तथा मोमबत्ती फ्लैशलाइट जलाकर रोशन किया।