Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

बेसहारा लोगो को खाद्य किट वितरण

पलसाना, [ राकेश कुमावत ] कस्बे में पुलिस कोरोना योद्धाओ का सम्मान माला पहनाकर किया गया व साथ ही माहामारी को देखते हुए उपसरपंच दुर्गा देवी प्रतिनिधि नेमीचंद मीणा के नेतत्व मे लगातार तीसरी बार गरीब व बेसहारा लोगो की सेवा के लिए राशन किट वितरण किया गया। उपसरपंच ने कहा कि जब तक यह बीमारी चलती रहेगी हम ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे। इस दौरान सीताराम ASI, बीट कांस्टेबल बीरबल ,पंच इब्राहिम, पंच बजरंग ,सांवरमल। पंच गुलाम रसूल, राम गोपाल मीणा,मूलचंद कुदाल,श्याम सुंदर शर्मा आदि मोजूद रहे।