Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

कुई खोदने के दौरान मजदूर की दबने से मौत,लोरिंग मशीन से निकाला

पृथ्वीपुरा गांव में

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] इलाके के पृथ्वीपुरा गांव में शनिवार को सांंयकाल में एक हादसे के दौरान मजदूर की मौत हो गई। थानाधिकारी दातारसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक होल्याकाबास निवासी प्रभु सिंह राठौड़ पुत्र मोहन सिंह पृथ्वीपुरा में बजरंग प्रजापत के घर गटर की कुई अपने दो अन्य साथी मदन लाल जाट व राजू वर्मा के साथ कुमावत के घर पर कुई खोदने का कार्य कर रहा था। कुई खोदने का कार्य संपूर्ण होने के बाद बाहर आने के दौरान अचानक ऊपर लकड़ी की लगाई गई 3 बल्लियों कार्य पूर्ण होने पर बाहर निकाल ले जा रहे थे कि अचानक बल्ली के नीचे से रखें पत्थर और मिट्टी धंसने से मजदूर प्रभु सिंह वापस कुई में जा गिरा जिससे सर पर पत्थर गिरने से घायल हो गया, जिसको लोडिंग मशीन व ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया व श्रीमाधोपुर सरकारी अस्पताल में लाया गया सूचना के बाद दलबल के साथ थानाधिकारी दातार सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के 2 पुत्र व दो पुत्रियां हैं जिनमें दो पुत्रियों की शादी कर दी गई व दो पुत्र अभी पढ़ रहे हैं बड़ा पुत्र पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता का भी हाथ बंटाता था ।परिवार का भरण पोषण प्रभु सिंह मेहनत मजदूरी कर पेट पाल रहा था।