Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लाडो की बिंदौरी निकालकर दिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश

रींगस में

रींगस [अरविन्द कुमार] कस्बे के वार्ड संख्या 24 की ढाणी भोमियाजी वाली में सोमवार को धन्नाराम गुर्जर ने अपनी पुत्री अंजू को घोड़ी पर बैठा कर डीजे के साथ बिंदौरी निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर लाडो अंजू के भाई पटवारी सुभाष गुर्जर ने कहा कि संस्कारों से परिपूर्ण बेटी दो घरों का मान बढाती है इसलिए बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। लाडो अंजू को घोड़ी पर बैठा कर डीजे के साथ सैंकड़ो महिला पुरुष नाचते हुए बिंदौरी निकाली। इस अवसर पर विनोद गुर्जर, जगदीश प्रसाद, सरदार बुरड़क, रतन लाल गुर्जर, दातार सिंह, सुनिल कुमार आदि उपस्थित थे।