Posted inSikar News (सीकर समाचार)

क्लीन सीकर मूवमेंट के तहत बड़ी मात्रा में पॉलिथिन जब्त

सीकर, आयुक्त, नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा ने बताया कि क्लीन सीकर मूवमेंट के तहत नगर परिषद सीकर द्वारा शहर पर कोट क्षेत्र में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सिंगल उसे प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रखा है, जिसके अंतर्गत नगर परिषद एवं वी वॉइस लेब्स प्रा. लि. के संयुक्त तत्वाधान से सीकर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर के कई स्थानों से पॉलिथीन जब्त की गई। उन्होंने सालासर बस स्टैंड, सूरजपोल, सब्जी मंडी, नवलगढ़ पुलिया एवं बस स्टैंड से बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की गई व चालान काटे गए। इस अवसर पर सहायक अभियंता नागरमल के निर्देशन में कर्मचारी मांगीलाल, सुरेश कुमार, ताराचंद, मदनलाल (AFO), हिमांशु एवं ओमप्रकाश की उपस्थिति में कार्यवाही की गई और आगे भी जारी रहेगी।