Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एनसीसी प्रथम वर्ष में ऑफलाईन आवेदन का अंतिम मौका कल

राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य हंसराज रैगर ने बताया

सीकर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य हंसराज रैगर ने बताया कि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के सभी नियमित विद्यार्थियों को एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए ऑफलाईन फार्म भर कर 13 अक्टूबर (गुरूवार) तक जमा करवाए जा सकते है। 14 अक्टूबर को शारीरिक, मानसिक दक्षता के टैस्ट लिखित एवं मौखिक होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं जिला स्टेडियम सीकर में 14 अक्टूबर को प्रातः 7.15 बजे साधारण पौशाक में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते है।