Posted inSikar News (सीकर समाचार)

गाइड ट्रेनिंग फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर

गाइड प्रशिक्षण पाठयक्रम परीक्षा- 2022 के समन्वयक ने बताया

सीकर, गाइड प्रशिक्षण पाठयक्रम परीक्षा- 2022 के समन्वयक ने बताया कि गाइड प्रशिक्षण पाठयक्रम परीक्षा- 2022 में प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि 7 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक षाम 5 बजे तक पोर्टल पर फीस जमा करवायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय पुलिस वेरीफिकेषन सर्टिफिकेट एवं 100 रूपये के नॉन जूडिषल स्टाम्प पोर्टल पर दिये गये फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करें। गाइड ट्रेनिंग प्रारम्भ होने पर मूल पुलिस सत्यापन 100 रूपये के नॉन ज्यूडिषियल स्टाम्प पेपर पर घोषणा पत्र एवं इस फार्म की प्रति टीआरसी में जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में जो मूल निवास लगाया गया है वही मान्य होगा एवं ट्रेनिंग भी उसी क्षेत्र से संबंधित पर्यटन केन्द्र पर होगी। स्थानीय स्तर एवं राज्य स्तर दोनों श्रेणियों के गाइड प्रषिक्षण पाठयक्रम में सामान्य वर्ग के लिए राषि 3 हजार एवं आरक्षित वर्ग के लिए राषि 2 हजार रूपये फीस निर्धारित की गई है।