Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Rajasthan News : लॉरेंस गैंग ने खाटूश्‍यामजी मंद‍िर कमेटी के पूर्व कोषाध्‍यक्ष के बेटे से 3 करोड़ की रंगदारी मांगी

Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के लिए बता दे कि सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान से रंगदारी मांगी गई. फोन करके 3 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था करने के ल‍िए कहा.

3 करोड़ कि रंगदारी मांगी

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि मानवेंद्र को व‍िदेशी नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम हर‍ि बॉक्‍सर बताया, और लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया. मानवेंद्र ने पुल‍िस से श‍िकायत में बताया क‍ि हरि बॉक्सर ने 3 करोड़ रुपए व्‍यवस्था करने के ल‍िए कहा. नहीं देने पर गोलियों से और ग्रेनेड बम से जान से मारने की धमकी दी. मानवेंद्र सिंह चौहान ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया.Rajasthan News

4 जनवरी को आया था फोन

पुलिस को दी शिकायत में मानवेंद्र सिंह चौहान पुत्र कालू सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 खाटूश्यामजी ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर 4 जनवरी को विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं हरि बॉक्सर लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से बोल रहा हूं. मैं तुम्हारे घर पर आकर गोलियों से, ग्रेनेड(बम) से जान से मार दूंगा और मरवा दूंगा. मानवेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने संगठित अपराध सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है.Rajasthan News

पुलिस के अनुसार

मामले में खाटूश्यामजी थाना SHO इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे का कहना है कि मानवेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है. विदेशी नंबरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

सीकर में धमकियों से दहसद का माहौल

जानकारी के लिए बता दे कि सीकर जिले में रोहित गोदारा गैंग और लॉरेंस गैंग करीब एक दर्जन लोगों को धमकियां दे चुका है. जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। बता दे कि इस से पहले फतेहपुर में मिली धमकियों और सदर थाने में ट्रांसपोर्ट कारोबारी को मिली धमकियों के मामले में पुलिस ने लोकल मीडिएटर्स को गिरफ्तार किया था, जो यहां पर कारोबारी और हाई प्रोफाइल लोगों की रेकी करके विदेश में बैठे गैंगस्टर को नंबर प्रोवाइड करवाता है.