Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लक्ष्मणगढ़ व्यापार संघ ने मासिक बंद के लिए समिति का किया गठन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लक्ष्मणगढ़ के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को मासिक बंद रखने के लिए लक्षमनगढ व्यापार संघ की ओर से कारगर प्रयास किए जा रहे हैं । यह जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत ने बताया कि दुकानों को माह के अंतिम दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने लिए संघ की ओर से प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने के लिए मासिक बंद कमेटी का गठन किया गया है । जिसका संयोजक श्रवण ख्यालिया को बनाया गया है । उन्होंने बताया कि कमेटी में दीनदयाल ढाका, शशिकांत नाऊवाला, रामप्रसाद जड़ीया, फारुक पठान, राजकुमार सोनी सुहाग सदन, प्रमोद बोहरा, मोतीलाल खाटूवाला, सुभाष नेहरा, दिनेश खींची, हंसराज वेदी, शाहिद बिसायती, पार्षद विष्णु शर्मा, सचिन झांकल, अरुण सैन को शामिल किया गया है।