Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लायंस क्लब सीकर डिलाइट का हुआ शानदार आग़ाज़

जयपुर के बिरला ऑडिटॉरीयम में लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से 65 क्लबों के सामूहिक पद स्थापना सामरोह सम्पन्न हुआ। जिसमें सीकर के लायंस क्लब सीकर डिलाइट का लोकार्पण बड़े शानदार अन्दाज़ में हुआ जिसके तहत लायन अरविंद मित्तल को अध्यक्ष,लायन कृष्ण बिदावतका को सचिव, लायन अंकित बजाज को कोषाध्यक्ष, लायन प्रवीण जालान एवं लायन योगेश पटवारी को उपाध्यक्ष की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शकुंतला गोयल, पी. डी.जी. लायन विनोद गोयल, इंटरनेशनल डाईरेक्टर लायन प्रेम चंद बाफ़ना, इन्स्टलेशन ऑफ़िसर लायन वी. के. लदिया के साथ अन्य बड़ी मात्रा में अलग अलग रीजन से आए लायंस ने हिस्सा लिया।