रसद विभाग की टीम ने जब्त किए 4 होटलों से 6 सिलेण्डर

file pohoto, only for symbol

घरेलू सिलेण्डरों को ले रहे थे व्यावसायिक उपयोग में काम

सीकर, जिला रसद अधिकारी सीकर नरेश शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध एलपीजी रिफिलिंग एवं दुरूपयोग को रोकने के लिए बुधवार को जिला रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने जिले में गोकुलपुरा तिराहा स्थित होटल बडे भैया से 1 , होटल डायमन्ड व स्टार कैफेे से 1 , होटल मुस्कान से 2 तथा होटल बीरा से 2 सिलेण्डर जप्त किये गये। उन्होंने बताया कि इन घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग होटल,ढाबों, रेस्टोरेंटों में मिठाई बनाने के काम में व्यावसायिक रूप से दुरूपयोग किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि रसद विभाग की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।