Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कृषक उपहार योजना में 21 फरवरी को निकाली जायेगी लॉटरी

सीकर, क्षेत्रीय उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग दयानन्द सिंह ने बताया कि राजस्थान कृषि उपज विपणन अधिनियम के अन्तर्गत ई-नाम के माध्यम से कृषि उपज को विक्रय तथा ई-भुगतान के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने व प्रेरित करने के लिए शुरू की गई “कृषक उपहार योजना” के अन्तर्गत एक जुलाई 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक ई-नाम पोर्टल पर उपखण्ड स्तर पर जारी किए गए ई-उपहार कूपनों की लॉटरी मण्डी समिति स्तर पर गठित समिति के समक्ष 21 फरवरी 2024 को अपराह्न 3 बजे डिजिटल माध्यम से कार्यालय, कृषि उपज मंडी समिति, सीकर में स्थित सभागार में मण्डी सचिवों, व्यापार संघ प्रतिनिधियों, किसान संघ प्रतिनिधियों एवं उपस्थित कृषकों व सर्वसाधारण के समक्ष लॉटरी निकाली जायेगी। कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रूपये व तृतीय पुरस्कार 20 हजार रूपये लाभार्थी को दिए जाकर लाभान्वित किया जायेगा।