Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा

रींगस [अरविन्द कुमार ] गुरुवार शाम को किशनमानपुरा रेलवे स्टेशन पर फुलेरा से रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जिसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक द्वारा रींगस जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रह्लाद सहाय स्वामी को दी गई, चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। शव की शिनाख्त उसके जेब में रखे आधार कार्ड व मोबाइल से रामलाल (28) पुत्र रामनिवास यादव निवासी हीरा का बास गोविंदगढ़ जिला जयपुर के रूप में हुई। परिजनों को सूचित करने पर शुक्रवार सुबह परिजन रींगस सीएचसी पहुंच गए जहां पर उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।