Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

सीकर: शिक्षा मंत्री ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया

Madan Dilawar inaugurates basketball tournament in Sikar village Dujaud

सीकर, राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को सीकर जिले के दूजोद, पिपराली, लाखनी, ठीकरिया और सुजावास के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने खेल, स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग, और स्वच्छता पर जोर देते हुए कई कार्यक्रमों का शुभारंभ और निरीक्षण किया।


बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

दूजोद क्लब व जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 75वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा:

ग्रामीण युवाओं को खेल का मंच देना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधाएं बढ़ा रही है।

उन्होंने सीकर जिले को शिक्षा और खेलों में अग्रणी बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।


वैदिक आश्रम में खेल महाकुंभ और गौसेवा

पिपराली के वैदिक आश्रम में आयोजित खेल महाकुंभ में भाग लेते हुए उन्होंने पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

  • उन्होंने गौमाता को गुड़ खिलाकर गौसेवा का संदेश दिया
  • कहा: “गौसेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, यही हमारी संस्कृति की आत्मा है।

स्वच्छता पर सख्त निर्देश

मंत्री दिलावर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर ग्राम पंचायत को ₹1 लाख की स्वच्छता राशि दी गई है।

यदि किसी पंचायत में सफाई की स्थिति खराब मिली तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।” – मदन दिलावर


विदेशी वस्तुओं पर आपत्ति

मंत्री ने कहा:

देशभक्ति केवल नारों से नहीं होती, हमें विदेशी वस्तुओं का प्रयोग त्यागना चाहिए।

  • शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग को आदेश:
    बिना अनुमति विदेशी वस्तु खरीदने पर व्यक्तिगत वसूली होगी।

पौधारोपण और जनसंपर्क

पिपराली में खेल मैदान में पौधारोपण करते हुए मंत्री ने हर गांव में हरियाली और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।


ग्राम पंचायत निरीक्षण में जताई नाराजगी

लाखनी, ठीकरिया और सुजावास ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते समय मंत्री को जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदी नालियां मिलीं।

  • उन्होंने जिला परिषद के एसीईओ शीशराम यादव को निर्देश दिए कि तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई हो।
  • खंडेला विकास अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा भी इस निरीक्षण में साथ रहे।

उपस्थित गणमान्य व जनप्रतिनिधि

इस मौके पर उपस्थित रहे:

  • भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़
  • कमल सिखवाल, मुकेश जैमन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, राकेश लाटा
  • राकेश तिवाड़ी, महेंद्र विक्रम सिंह, जोरावर सिंह, हरिराम रणवां
  • सरपंच प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी व ग्रामीणजन