Posted inSikar News (सीकर समाचार)

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया

लक्षमणगढ, [बाबूलाल सैनी ] महाराजा सूरजमल का 260वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय तेजवीर सेना जिला अध्यक्ष रामप्रसाद धायल बनाई, नरेंद्र ढाका, एडवोकेट राजेन्द्र ढेवा,पंचायत समिति सदस्य अमृत ख्यालिया,श्रवण मानासी,पियूष रुहेला, प्रदीप कोलिडा,मुरारी स्वरूपसर, मामराज गिठाला, धनराज मानासी, नितेश सैनी,कन्हैयालाल, नरेंद्र ढाका दिशनाऊ,प्रेम प्रकाश हाफास आदि मौजूद थे।