Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

महरिया ने की फिल्म अभिनेता सन्नी देओल से मुलाकात

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जननायक जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया ने फिल्म अभिनेता सन्नी देओल से जयपुर स्थित होटल मैरियट में शिष्टाचार भेंट कर शेखावाटी में फिल्म की शूटिंग करने का न्यौता दिया दिया। महरिया ने इस अवसर पर फिल्म अभिनेता के साथ राजनैतिक, सामाजिक व फिल्मों को लेकर चर्चा परिचर्चा की तथा राजस्थान में जननायक जनता पार्टी के विस्तार व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता देओल गुरदासपुर पंजाब से सांसद भी हैं।