सुधा कंवर की कहानी
सीकर जिले की ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल निवासी सुधा कंवर लंबे समय से पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद वे हमेशा अपने पशुओं की देखभाल में जुटी रहीं। लेकिन उनके मन में यह चिंता बनी रहती थी कि यदि किसी दिन अचानक पशु की मृत्यु हो जाए तो परिवार की आय का सहारा टूट जाएगा।
योजना बनी सुरक्षा कवच
यह चिंता तब दूर हुई जब सुधा कंवर ने मुख्यमंत्री मंगला पशुधन बीमा योजना के तहत अपने पशुओं का निःशुल्क बीमा करवाया। यह सुविधा उन्हें ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान मिली।
बीमा से मिला आर्थिक सहारा
कुछ समय बाद उनके एक पशु की बीमारी से मृत्यु हो गई। लेकिन इस बार सुधा अकेली नहीं थीं। बीमा योजना के अंतर्गत उन्हें प्रीमियम राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिली। इस राशि से उन्होंने नया पशु खरीदा और अपनी जीविका को फिर से संभाला।
सुधा कंवर का अनुभव
सुधा कंवर ने कहा, “अब हमें डर नहीं लगता। सरकार हमारे साथ है। यह योजना हमारे जैसे छोटे पशुपालकों के लिए वरदान है।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस योजना ने उन्हें आर्थिक सहारा, भरोसा और आत्मविश्वास दिया।