Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़), Sikar News (सीकर समाचार)

मनीषा सैनी का नया गाना पिया सतरंगी लहरियों हुआ रिलीज

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पिया सतरंगी लहरियो मनीषा सैनी का पड़ोसन ले गई रे गाने के बाद में एक और बहुत ही प्यारा सा गाना आया है जिसके बोल हैं पिया सतरंगी लहरियो। इस गाने का म्यूजिक हरियाणा के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर अमन जाजी द्वारा किया गया है गाने का डायरेक्शन शुभम गुप्ता ने व कोरियोग्राफी अरविंद शेखावत ने व मेकअप अनु सैनी और मोनिका सैनी ने किया है। मैनेजमेंट अंकित सैनी बीएल सैनी और अनुज कांटेवाल एवं शंकर लाल सैनी ने किया है । यह गाना भी प्रशंसकों को बहुत पसंद आया तो प्रशंसकों ने बताया की राजस्थानी गानों को यु ही मधुर आवज मिलती रहे, जिस से पुरे देश भर में राजस्थानी गाने अपनी अलग पहचान बना सके , मनीषा सैनी जैसे कलाकारों की मेहनत व कोशिशों की बदौलत लगता है कि हमारे राजस्थान के गीत-संगीत का “स्वर्णिम युग” फिर से लौट आया है।