Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

मारुती कार ने बाइक को मारी टक्कर,तीन जनों की मौत

मुकुंदगढ़ मार्ग पर

लक्ष्मणगढ़, मुकुंदगढ़ मार्ग पर चूड़ी मियान के पास मारुती कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीन जनों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए । जिन्हें लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया गया। घायलों की हालत गंभीर होने से उन्हें सीकर रैफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चूड़ी मियां गांव में रहने वाले उत्तर प्रदेश के जलालाबाद जिला निवासी अनवर अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ बाइक पर मजदूरी करने जा रहा था की मुकुन्दगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही मारुति कार ने टक्कर मार दी। जिससे अनवर पुत्र यासीन माही गीर फारूकी मुसलमान, उसकी बेटी फरा उम्र तथा बेटे अरमान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनवर की पत्नी प्रवीण व पुत्री नरगिस गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर बलारां पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों व मृतकों को एंबुलेंस से लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर घायल अनवर की पत्नी प्रवीण व पुत्री नरगिस को सीकर रैफर किया गया। हादसे के बाद मारुती कार चालक मौके से गाड़ी को भगा ले गया लेकिन आगे जाने पर मारुती का टायर फट जाने पर चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। चूड़ी मियां गांव में रह रहे उत्तर प्रदेश के निसार ने बताया की अनवर परिवार सहित करीबन ढाई-3 साल से चूड़ी मियां में रहता है जोकि सब्जी की बाड़ी में मजदूरी का काम करता है। शनिवार सुबह अपनी पत्नी व तीन बच्चों सहित चूड़ी मियां से 1 किलोमीटर दूर मुकुंदगढ़ रोड़ पर बाड़ी में काम पर जा रहा था कि यह हादसा हो गया।