Posted inSikar News (सीकर समाचार)

माथुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरालीगल वोलियंटर नियुक्त

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा उमेश कुमार माथुर को पैरालीगल वोलियंटर नियुक्त किया गया है। माथुर प्रत्येक सोमवार को उपखण्ड अधिकारी, सीकर एवं बुधवार को उपखंड अधिकारी धोद व शुक्रवार को अपीलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट सीकर कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं में आ रही कठिनाईयों के समाधान के प्रयास, भरण-पोषण, पेंशन सहित वृद्धजनों से जुड़े हुए कामों के बारे में सहायता करने का कार्य करेंगे। माथुर की नियुक्ति पर कायस्थ समाज सहित शहर के गणमान्य जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।