सीकर। शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को सीकर और नीमकाथाना में खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मावा, दूध, घी और मिठाइयों के सैम्पल लिए गए।
अभियान का उद्देश्य
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद आमजन को शुद्ध और ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।
लिए गए सैम्पल
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली ने बताया कि टीम ने सीकर से मावा, कलाकंद, मीठा मावा, बेसन लड्डू, मावा पेड़ा और नीमकाथाना से दूध, घी, क्रीम के सैम्पल लिए।
आगे की कार्रवाई
सभी सैम्पल को खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण टीम में फूल सिंह बाजिया, नंद राम मीणा और सुरेश कुमार शामिल रहे। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे केवल शुद्ध व स्वच्छ खाद्य सामग्री ही बेचें।