Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा

Joint Director inspects health centers in Sikar with medical officers

सीकर, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने बुधवार को सीकर जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उनके साथ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी भी मौजूद रहे।

कहां-कहां हुआ निरीक्षण

निरीक्षण का मुख्य फोकस लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के फागलवा, नेछवा और जाजोद के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर रहा। अधिकारियों ने बीसीएमओ और संस्थान प्रभारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए।

प्रमुख निरीक्षण बिंदु

डॉ. धौलपुरिया ने संस्थानों में निम्न व्यवस्थाओं की स्थिति का जायज़ा लिया:

  • लू व तापघात से बचाव के उपाय
  • मौसमी बीमारियों की रोकथाम
  • दवाइयों की उपलब्धता
  • वार्डों में कूलर, पंखे व पीने के पानी की व्यवस्था
  • 104 व 108 एम्बुलेंस सेवाएं
  • साफ-सफाई और स्टाफ की उपस्थिति

गर्मी के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए चिकित्सा संस्थानों को पूरी तैयारी के साथ सक्रिय रहना होगा।
डॉ. एसएन धौलपुरिया, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा विभाग

दिए गए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि:

  • अस्पतालों में कूलिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
  • सभी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।
  • स्वच्छता और जल आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
  • एम्बुलेंस सेवाएं 24×7 चालू हालत में रहें।