Posted inSikar News (सीकर समाचार)

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने किया स्वागत

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन किए

सीकर, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर मंगलवार को सीकर आए। इस मौके पर झुंझुनूं सीकर जिले की सीमा पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल व डॉ मनोज भड़िया ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने चिकित्सा मंत्री को जिले विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की उपलब्धियों की जानकारी भी दी। इसके बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन किए। यहां से वे जयपुर के रवाना हुए।