Posted inSikar News (सीकर समाचार)

भारतीय सेना भर्ती के संबंध में बैठक आयोजित

सीकर, जिले में 2 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाली भारतीय सेना की भर्ती की पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी, भारतीय सेना के जयपुर डिवीजन के कर्नल हरिशचन्द्र, एडीएम सीटी हेमराज परिडवाल सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों से जुडे संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में भारतीय सेना की भर्ती से संबंधित पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों के रुकने, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, बेरिकेडिंग सहित एंबुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश जिला कलेक्टर कमर चौधरी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एडीएम सीटी हेमराज परिडवाल, एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।