Posted inSikar News (सीकर समाचार)

भगवान परशुराम यात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक कल

नोजा शक्तिपीठ फुटाला में

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] विप्र फाऊंडेशन के तत्वावधान में निकाली जा रही भगवान परशुराम रथ यात्रा के तीन जनवरी को परशुराम पार्क सीकर में पहुंचने पर श्रीमाधोपुर क्षैत्र से स्वागत हेतु ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के जाने को सुनिश्चित करने हेतु आज नोजा शक्तिपीठ फुटाला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की बैठक तहसील अध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी ।