Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति की 9 मार्च को होने वाली बैठक स्थगित

सीकर, जिला कलेक्टर एवं पदेन सदस्य सचिव डॉ. अमित यादव ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए “जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 09 मार्च 2023 को निर्धारित की गई थी। उप विधानसभा सत्र चालू रहने के कारण इस बैठक का आयोजन किया जाना सम्भव नहीं है इसलिए दिशा की बैठक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी तिथि पुनः निर्धारित की जायेगी।