Posted inSikar News (सीकर समाचार)

डाक मतपत्र ईटीपीबीएस की गणना को लेकर बैठक 29 अगस्त को

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर राकेश कुुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए डाक मतपत्र ईटीपीबीएस की गणना के लिए ले—आउट प्लान के संंबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय सीकर में 29 अगस्त 2023 को प्रात: 11 बजे बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें ले—आउट प्लान पर चर्चा की जायेगी।