Posted inSikar News (सीकर समाचार)

चोरी की वारदात का खुलासा करने,रात को गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़, गत दिवस की रात को बाजार में दुकानों के शटर तोड़ने एवं चोरी होने के मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवखने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को व्यापारियों ने लक्षमनगढ व्यापार संघ की ओर से ज्ञापन दिया । यहां गणेश मंदिर के पास इकट्ठे होकर दुकानदार कस्बे की शहर चौकी पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम चौंकी इंचार्ज रामदेव मावलिया को ज्ञापन देकर चोरी हुई राशि बरामद करने, रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने, होमगार्ड की तैनाती करने, बंद पड़े सीसीटीवी को दुरस्त करने सहित दुकानों की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत, मंत्री चौथमल नाउवाला, व कोषाध्यक्ष रामप्रसाद बनाईवाला के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में व्यापारी मौजूद थे।