Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सभी विषयो मे पीजी में स्वीकृत करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने राजकीय महाविद्यालय में सभी विषयो मे पीजी में स्वीकृत करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नगर मंत्री दीपक ब्यास, सहमंत्री विरेन्द्र बाटड़, छात्र नेता अजय गुर्जर, ,मनोज नाहरिया पूर्व नगर सह मंत्री,पूर्व कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष मामराज दिनेश बारोटीया, विशाल शर्मा आदि कार्यकर्ताओ मौजूद थे।