Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] नगरपालिका वार्ड न 49 दौलताबाद की गौचर भूमि पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करके शहर के सीवरेज का गंदा पानी काफ़ी सालों से छोड़ा जा रहा है। प्रशासन के इस घिनौने कृत्य से गौचर भूमि में चरने वाले पशु बेघर हो चुके है पशुओं को गंदे पानी में आने वाली प्लास्टिक एवम् गंदगी खाने को मजबूर होना पड़ रहा है साथ ही मोहल्ले के लोगो को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आज एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन पर उपखंड अधिकारी फ़तेहपुर को ज्ञापन देकर इस समस्या के उचित समाधान की गुहार लगाई।

इस मौके पर भाजपा पूर्व प्रत्याशी सुनीता जाखड़,भाजपा नेता महावीर कटारिया,भाजपा पार्षद रामकरण ढाका,पूर्व पार्षद शीशपाल ढाका,भूराराम ढाका,डूंगरमल ढाका,भागीरथमल पुनिया,पूर्णाराम ढाका,सत्यनारायण ढुकिया,विश्वनाथ शर्मा,गणपत राम ढाका,हरिसिंह ढाका, नरेश ढाका,राजेश रूहेला,राकेश ढाका, दीपक पुनिया,कृष्ण पुनिया,निक्की जाँगिड,वेदप्रकाश जांगिड,दिनेश प्रजापत,रामावतार रूहेला,राहुल ढाका,दयानंद सेनी,ताराचंद सैनी,सुनील रुकनसर,लादुराम ढाका,मुकेश खेड़वाल,हरफुल रूहेला, गिरधारी कालेर,रामावतार कालेर, सूरजाराम रुहेला,हरिसिंह पुनिया,मदन लाल पुनिया,प्रवीण ढाका,दिनेश ढाका,आनन्द ढाका,बीरबल ढाका,पवन पंडित,ओम बलारा,बनवारी ढाका,नेमीचन्द ढुकिया,राकेश कालेर, समीर ख़ान, आलोक जांगिड,शोएब खान सहित सैकंडो वार्डवासी मौजूद रहे।