Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रनिंग ट्रेक का कार्य शुरू करवाने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

पंचायत सुरेरा के सरपंच को ग्राम के युवाओं के द्वारा बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

दांतारामगढ़ , (प्रदीप सैनी ) पंचायत सुरेरा में स्वीकृत रनिंग ट्रेक का कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर युवाओं ने विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत सुरेरा में सरकार द्वारा रनिंग ट्रेक की राशि स्वीकृत हैं। ग्राम पंचायत सुरेरा के सरपंच को ग्राम के युवाओं के द्वारा बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया जा रहा हैं। आगामी महीनों में भारतीय सेनाओं की भर्ती होनी हैं इस कारण युवाओं को फिजिकल की तैयार के लिए रनिंग ट्रेक की महती आवश्यकता हैं। इस दौरान उप सरपंच सुभाष मोहनपुरिया, गोपालसिंह शेखावत, श्रीकांत मीणा, आर्यन सिंह गुर्जर, सुनिल जितेन्द्र, मनीष, कैलाश, राजकुमार, हंसराज, राहुल, सद्दाम हुसैन, जितेन्द्र कुमावत, महेंद्र, बजरंग लाल, नेमीचन्द, मनोज, सुखलाल, ताराचन्द, दिनेश, सरजीत, अजय, दीपक सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।