Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

मील के नेतृत्व में सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

खण्डेला. [आशीष टेलर ] पाले से खराब हो रही फसलों का मुआवजा दिलाने और अघोषित बिजली कटौती के मामले में कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया। सुभाष मील ने बताया गया कि गत दिनों पाले के कारण सरसो, जौ, चना फसल नष्ट हो गई। और बीमा कम्पनियों के द्वारा नुकसान की भरपाई नही की जा रही है। किसानों के हालात चिंताजनक हो गए है। ज्ञापन सौपकर मांग की गिरदावरी करवाकर फसलों के आर्थिक नुकसान का पूरा मुआवजा दिलवाने की मांग की है। अन्यथा किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। साथ ही अघोषित बिजली कटौती से विद्यार्थियों, किसानों और गृहणियों को समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है। बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सुल्तान कलिरावाणा,सांवर सैनी पूर्व सरपंच, धोलू राम गुर्जर, रामेश्वरम कुड़ी,रामेश्वर गुर्जर , ओ पी यादव,लक्ष्मण मिठारवाल,सत्यनारायण वर्मा,राजू मीणा,पप्पू मेहरा,लालू राम घोसलीया,झाबर सैनी,बनवारी सैनी,कैलाश बडगुर्जर,रामेश्वर मिटारवाल,रघुनाथ प्रसाद सैनी,मोहन शर्मा, छोटू राम सैनी,नरेश सैनी,प्रकाश सैनी,नेकी राम छारा,पिंटू कसवा, अशोक कोलीवाल,मूल चंद सोलत, सी पी सैनी, शीशराम रनवा,सुरेश गुर्जर सहित क्षेत्र के किसान शामिल थे।