Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

जोहड़ में डूबने से अधेड़ की मौत

12 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खण्डेला के निकट फतेहपुरा भोमियान में रविवार रात को एक 55 वर्षीय अधेड़ की जोहड़ में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अधेड़ व्यक्ति जोहड़ में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन अज्ञात कारणों से वह बाहर नहीं निकल सका। इस घटना का पता लगते ही सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर ही प्रशासन को सूचना दी जिस पर खण्डेला पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय स्तर पर शव बाहर ना निकल सकने की स्थिति में सीकर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया, सिविल डिफेंस को भी सुबह तक शव बरामद ना कर सकने की स्थिति मे जयपुर से SDRF की टीम को बुलाने का फैसला लिया गया। लेकिन SDRF के पहुँचने से पहले ही सिविल डिफेंस ने शव को बाहर निकाल लिया। शव को बाहर निकालने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार गाँव का ही 55 वर्षीय ओमप्रकाश सैन जोहड़ में उतरा था, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गयी।