Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सूरत में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रणवां का प्रवासियों ने किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां के मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर सूरत पहुंचने पर प्रवासियों ने शानदार स्वागत कर अभिनंदन किया। नागरिक परिषद सूरत की ओर से पर्वत पाटिया में आयोजित कार्यक्रम में लक्षमनगढ एवं सीकर के प्रवासियों की ओर से श्रीराम बिदावतका, गोकुल बजाज, पार्षद विजय कुमार चौमाल, सज्जन महर्षि, सीकर नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, सूरत टैक्सटाइल शाॅप ब्रोकर एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शर्मा खंडेला, राकेश काबरा, प्रेम चाहर, परीक्षित पारीक आदि ने रणवां का स्वागत किया। प्रारंभ में रणवां ने सूरत स्थित श्याम मंदिर गये जहां बाबा श्याम के दर्शन कर क्षेत्र में अमन-चैन व सुख शांति की कामना की ।