सीकर, 21 अप्रेल। वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा 22 अप्रेल मंगलवार को अलफसर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा सीकर से प्रात: 7 बजे प्रस्थान कर प्रात: 8 बजे अलफसर फतेहपुर पहुंचेंगे तथा पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर पण्डित बद्री प्रसाद महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर व पण्डित बद्रीप्रसाद महर्षि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलफसर सीकर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा अलफसर फतेहपुर से प्रात: 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा कल सीकर आएंगे
