Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रभारी मंत्री शर्मा ने किए बाबा श्याम के दर्शन

सीकर, वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने रविवार शाम को खाटूश्यामजी पहुंचकर कर बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा—अर्चना की तथा देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री शर्मा का स्वागत किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री के खाटूश्यामजी पहुंचने पर नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी, थानाधिकारी राजाराम लेघा ने अगवानी की। इस दौरान निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया, रोहिताश शर्मा, पटवारी रोहिताश सैपट सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।