Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम दक गुरूवार को सीकर आएंगे

सीकर, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम दक 22 फरवरी को सीकर आएंगे। सहायक अनुभागाधिकारी अजय कुमार चौबे ने बताया कि राज्यमंत्री दक 22 फरवरी गुरूवार को प्रात: 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंंगे। उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री दक सीकर से सायं 4 बजे कुचामन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।