सीकर, ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने गुरूवार को खाटूश्यामजी पहुंचे और उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर में पूजा—दर्शन किए। इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई तथा श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। ऊर्जा राज्यमंत्री नागर ने श्याम मंदिर में दर्शन के बाद जिले के अधिकारियों से विभागीय चर्चा कर खाटूश्यामजी में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि आज से यहां अण्डर ग्राउण्ड लाईन के काम का भी शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाटूश्यामजी क्षेत्र में नया जीएसएस बनाया है जिससे यहां की विद्युत तंत्र की आपूर्ति को सुदृढ होगी। जीएसएस के बनने से यहां के निवासियों को और अधिक विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले खाटू भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए ऊर्जा विभाग लगातार प्रयासरत है तथा जो भी यहां के सुझाव होंगे उन्हें राज्य सरकार को भेजकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेागा। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, डीवाईएसपी रींगस संजय बोथरा, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, मंदिर कमेटी के सदस्य प्रताप सिंह चौहान, विद्युत विभाग के अधिकारी—कार्मिक मौजूद रहे।
ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने किए बाबा श्याम के दर्शन
