Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विधायक गेदर का लक्ष्मणगढ़ में किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से विधायक डूंगरराम गेदर के शनिवार को लक्ष्मणग आगमन पर स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता मुकेश कुमावत ने बताया कि जयपुर से सूरतगढ़ जाते वक्त विधायक डूंगरराम गेदर का नेहरू स्टेडियम के पास स्थित जय भवानी ट्रेडर्स पर बगड़ी सरपंच प्रतिनिधी सुरेश बगड़ी के अगुवाई में कुम्हार समाज के युवाओं कि ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया और होली कि शुभकामनाएं भेंट कि। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आकाश कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमावत, विनोद कुमावत, पवन कुमावत, मिठू बगड़ी, मनोज बगड़ी सहित समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।