Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक वीरेंद्र सिंह कल करेंगे रायपुरा में पंचायत भवन व 33/11 के वी सब ग्रेड का लोकार्पण

सरपँच रोशन नवल ने बताया

सीकर, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह गुरूवार को पलसाना पंचायत समिति की नव गठित ग्राम पंचायत रायपुरा के नवीन भवन का तथा नव निर्मित 33/11केवी बिजली के सब ग्रेड का लोकार्पण प्रात: भी करेंगे। 11:15 बजे लोकार्पण करेंगे । इसके साथ ही रायपुरा में ही नव निर्मित 33/11केवी बिजली के सब ग्रेड का लोकार्पण भी करेंगे।

सरपँच रोशन नवल ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के वर्ष-2019 के परिसीमन में सीकर जिले में गठित नवीन ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत रायपुरा, पंचायत समिति पलसाना के नवनिर्मित भवन का निर्माण मिनी सचिवालय के रूप में हुवा है और भवन हाल ही में बनकर तैयार किया गया है, जिसमे एक ही छत के नीचे पंचायत वासियो के कार्य किये जा सकेंगे । जिसका लोकार्पण दिनांक 10 नवम्बर को 11:15 बजे दांतारामगढ़ के विधायक वीरेंद्र सिंह के कर कमलों से किया जाएगा