Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहनों कों हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

चिकित्सा इकाई वाहन पशुपालकों को देंगे निःशुल्क सेवा

सीकर, भारत सरकार की योजना के तहत शनिवार को जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहनों कों हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। योजना के तहत राज्य में कुल 536 मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहन पशुपालकों को निःशुल्क सेवा प्रदान करेगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम पशुधन भवन केम्पस सीकर में आयोजित किया गया जहां सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने पांच मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
इस दौरान ओमप्रकाश विश्नोई अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर,पूर्व विधायक सीकर रतन जलधारी, पवन मोदी, पिपराली प्रधान मनभरी देवी, डॉ. शंकर लाल कुमावत संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, डॉ. वीरेन्द्र कुमार वर्मा उपनिदेशक पशुधन विकास सीकर, डॉ. अजंल बल उपनिदेशक ब.उ. प. चिकित्सालय सीकर एवं पशुपालन परिसर का समस्त स्टाफ एवं आमजन बड़ी संख्या उपस्थित रहें ।