लक्ष्मणगढ़, यूपीएससी के फाइनल परीक्षा परिणाम में मोना जाखड़ पुत्री सुभाष जाखड़ पौत्री झाबर सिंह जाखड़ निवासी सांखू ने यूपीएससी परीक्षा में 490 वी रैंक प्राप्त कर आईएएस बनी है। शानदार सफलता पर मोना को लोगो ने बधाई प्रेषित की है ।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ की लाड़ली मोना जाखड़ बनी आईएएस
