26 मई को सीकर में मानसून तैयारियों पर जिला स्तरीय बैठक
सीकर। दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में 26 मई 2025 को सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे। बैठक में आपदा प्रबंधन, नगर परिषद, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत और पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।
बाढ़ सुरक्षा, जलभराव और आपदा प्रबंधन होंगे प्रमुख मुद्दे
बैठक में शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलभराव रोकथाम, बाढ़ सुरक्षा, आपात सेवाओं की तैयारी, स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ता, और पेयजल आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सभी विभागों को रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश
कलेक्टर कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों की रिपोर्ट के साथ बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।