जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सत्तर्कता समिति की आयोजित होने वाली मासिक बैठक स्थगित

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति सीकर की 20 फरवरी 2025 गुरूवार को होने वाली सर्तकत्ता समिति की मासिक बैठक विधानसभा सत्र होने के कारण स्थगित कर दी गई है।