Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक कल

अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति सीकर की माह जून 2022 की मासिक बैठक 16 जून (गुरूवार) को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी कलेक्ट्रेट परिसर सीकर में आयोजित की जावेगी।