Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लक्ष्मणगढ़ में 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने तिरंगा शोभा यात्रा निकाली

सीकर, हर घर तिरंगा अभियान 2024′ के तहत मंगलवार को लक्ष्मणगढ़, सीकर में उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा ऋषिकुल विद्यालय से मुरली मनोहर जी के मन्दिर होते हुए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंची। शोभा यात्रा रैली में समस्त निजी विद्यालयों से 3 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान तहसीलदार फारूक अली खान, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन एवं भाजपा नेता दिनेश जोशी, समाजसेवी एवं शिक्षाविद नवरंग चौधरी, मधुसूदन दायमा, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।