मोटरसाइकिल फिसलने से एक घायल

लड्ढाना रोड पुलिया के पास

पलसाना, [राकेश कुमावत ] कस्बे के लड्ढाना रोड पुलिया के पास घुमाव के अंदर मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सामने बनी तारों की दीवार के अंदर चली गई जिससे चालक छोटू राम गुर्जर लड्ढाना निवासी बुरी तरह से घायल हो गए। उनको एक निजी वाहन से पलसाना सीएससी लाया गया और उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।