Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

रोडवेज की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

फतेहपुर, रात्रि 9:45 बजे फतेहपुर – सीकर हाईवे पर बुद्धगिरी मंडी के पास एक रोडवेज बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। कोतवाली थाना के एएसआई मूलाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि चूरू डिपो की रोडवेज सीकर की तरफ से चुरु की ओर जा रही थी तो वही एक मोटरसाइकिल सवार युवक धीरज पुत्र दीनदयाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी दरेरा नापासर ज़िला बीकानेर सीकर की तरफ़ जा रहा था तभी बस से टक्कर हो गई जिसके बाद घायल अवस्था में धीरज को एंबुलेंस की सहायता से कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक यूवक के परिवारजन को कर दी वही बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।